मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में किसानों की कर्जमाफी को बड़ा मुद्दा बनाकर सत्ता में आई कमलनाथ सरकार ने इस लागू करने में पूरी तरह मुस्तैद है।
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि मार्च तक राज्य के 25 लाख किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा। इसके लिए कमलनाथ सरकार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ही जरूरी कार्यवाही कर रही है।
कमलनाथ ने कहा कि इतना ही नहीं जिन किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा, उनके नाम और वे किस गांव के रहने वाले हैं, उसे प्रकाशित कर चस्पा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उस दिन मैं भाजपा द्वारा कर्जमाफी पर उठाए जा रहे सवालों के बारे में पूछूंगा।