फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये वैकेंसी कुल 4103 पदों पर निकाली गई है. इनमें सिविल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल मैकेनिकल इंजीनियरिंग, स्टेनो ग्रेड-II, हिंदी टाइपिस्ट, अस्सिस्टेंट ग्रेड- II, अकाउंटेंट, जूनियर इंजीनियर जैसे कई पद शामिल हैं. अलग-अलग जोन से योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.
इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 23 फरवरी 2019 से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 25 मार्च 2019 है.
इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता के अनुसार, www.fci.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
रेलवे में नौकरी पाने का सपना देख रहे छात्रों के लिए भी खुशखबरी है. रेलवे इसी साल फरवरी-मार्च में 1.31 लाख पद पर बंपर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है. नोटिफिकेशन जारी होते ही आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. ये भर्ती किन-किन पदों पर होगी, इसकी अभी कोई जानकारी रेलवे की ओर से नहीं दी गई है. जल्दी ही ये जानकारी भी सार्वजनिक होने की उम्मीद है.