सरकार ने इस साल अपने 80,000 करोड़ रुपये के विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने के लिए बिजली क्षेत्र की सरकारी कंपनी पॉवर फाइनेंस कॉर्पोरेशन यानी पीएफसी को आरईसी लि. में अपनी समूची हिस्सेदारी को 20 फीसदी के प्रीमियम पर खरीदने को कहा है.
वित्त वर्ष 2018-19 खत्म होने में केवल एक महीना बचा है और सरकार ने जिन कंपनियों की पहचान की थी, उनके विनिवेश लक्ष्य को पूरा करने के लिए जोर-शोर से जुटी है. इसके तहत सरकार अगले कुछ हफ्तों में पीएफसी-आरईसी सौदा पूरा करेगी, जिससे सरकार को 16,000 करोड़ रुपये की विनिवेश आय होगी.