मणिपुर के इंफाल के कांचीपुर में एक स्कूल के बाहर आईईडी बम मिलने की सूचना है. घटना की सूचना पाकर मौके पर सुरक्षा बल पहुंच गए हैं. जम्मू-कश्मीर में बुधवार को हुए ब्लास्ट के बाद इस मामले को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और बम को नष्ट करने की कोशिशें तेज कर दी गई हैं.
जानकारी के मुताबिक मणिपुर के इंफाल के कांचीपुर में जब लोग अपने बच्चों को स्कूल छोडऩे जा रहे थे तभी उनकी नजर स्कूल के गेट के पास रखे एक बॉक्स पर पड़ी. जांच में पाया गया है कि बॉक्स में आईईडी बम रखा था. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे इलाके को खाली करा दिया गया है.