सेना के सूत्रों ने बताया, 'सेना कश्मीर के हालात को लेकर रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को लगातार जानकारी दे रही है। जैश-ए-मुहम्मद के आतंकवादी अपने छिपने के ठिकानों से मिकलकर रिहायशी इलाकों के पास आ गए हैं, क्योंकि उन्हें सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई का डर है। सेना के सूत्रों ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की सेना के ठिकानों पर हलचल बढ़ गई है, क्योंकि वे हाई ऑपरेशनल अलर्ट पर हैं..."