भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलेंगे। मुंबई में दोनों के बीच आगामी आम चुनाव को लेकर लोकसभा सीट बंटवारे पर चर्चा हो सकती है। चर्चा है कि दोनों के बीच लोकसभा चुनाव साथ लड़ने की बातचीत तय है।
इस संबंध में शिवसेना सांसद संजय राउत ने बताया कि अमित शाह और उद्धव ठाकरे मुलाकात के बाद संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे। इसमें दोनों पार्टियों के गठबंधन की घोषणा होगी। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच अमित शाह और उद्धव ठाकरे की मुलाकात को सियासी गलियारे में महत्वपूर्ण नजरिए से देखा जा रहा है।