यूपी में आजमगढ़ के लालगंज तहसील के तरवां निवासी राज्यसभा सांसद अमर सिंह बुधवार को अपनी संपत्ति को आरएसएस के नाम रजिस्ट्री करने के लिए लालगंज पहुंच गए हैं। यह जानकारी उनके करीबी वीरभद्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को दी थी।
वीरभद्र प्रताप सिंह ने बताया था कि पहले उक्त जमीन को आरएसएस को लीज पर देने की बात चल रही थी लेकिन अमर सिंह ने अपनी 12 करोड़ की संपत्ति को हमेशा के लिए आरएसएस को देने का फैसला लिया है।
रजिस्ट्री के बाद अगर समय मिला तो वह अपने तरवां स्थित मकान पर भी जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि 23 फरवरी को कानपुर में आरएसएस का एक कार्यक्रम है, जिसमें राज्यसभा सांसद अमर सिंह मुख्य अतिथि और उप मुख्यमंत्री दिनेश चंद्र शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाग लेंगे।