कानपुर के पास कालिंदी एक्सप्रेस के टॉयलेट में हुए धमाके के बाद एटीएस टीम को वहां प्लास्टिक बैग में एक चिट्ठी मिली है। कानपुर के एसएसपी आनंद देओल ने बताया कि आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद के नाम से लिखी गई यह चिठ्ठी धमकी भरी है। धमाके वाली जगह पर प्लास्टिक बैग में उन्हें ये हाथ से लिखी चिट्ठी मिली है, जिसमें इस धमाके को लेकर पूरी प्लानिंग के बारे में लिखा गया है। धमाके की सूचना के बाद एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड और फॉरेसिंक टीम मौके पर पहुच गई है। और ट्रेन के डिब्बों के साथ-साथ धमाके वाली जगह सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।