कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के पति राबर्ट वड्रा ने रविवार को एक फेसबुक पोस्ट लिख कर सरकार पर हमला बोला और कहा कि एक दशक से ज्यादा वर्षों से उनके नाम का उपयोग मुद्दों को भटकाने के लिए किया जा रहा है.
प्रियंका गांधी वाड्रा के बाद उनके पति रॉबर्ट वाड्रा ने भी राजनीति में आने के संकेत दिए हैं। रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर लिखे पोस्ट में इस बात के संकेत दिए हैं। उन्होंने फेसबुक पर लिखा कि पिछले कई सालों में मैंने जो भी अनुभव किया है और जो कुछ सीखा है उसे बेकार नहीं जाने देना चाहिए, एक बार जब मुझपर लगे सभी आरोप-प्रत्यारोप खत्म हो जाते हैं तो उसका सही इस्तेमाल होना चाहिए। वाड्रा ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि लोगों की सेवा में मुझे और बड़ा योगदान देना चाहिए।