मुंबई के शिवाजी पार्क मैदान पर शनिवार को प्रकाश अंबेडकर और असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ी सभा को सम्बोधित किया. ये दोनों नेता मिलकर अब तक पूरे महाराष्ट्र में 7 से ज्यादा सभा कर चुके हैं और आगामी लोकसभा चुनाव में दोनों ही नेता महाराष्ट्र में एक साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं. प्रकाश अंबेडकर की पार्टी का नाम 'वंचित बहुजन आघाडी' है.
बता दे की ये गठबंधन महाराष्ट्र में अहम रोल प्ले कर सकता है. प्रकाश अंबेडकर की राज्य के दलितों के बीच अच्छी खासी पकड़ा है, तो अगर वहां उनका जादू चलता है तो कांग्रेस को बड़ा नुकसान होगा , एक तरह से ये गठबंधन कांग्रेस का ही वोट काटेगा. मुस्लिम और दलित वोटों का विभाजन होगा जो बीजेपी को फायदा देगा.