फ्रांस ने पुलवामा आतंकवादी हमले को ‘भयावह' बताकर उसकी निंदा करते हुए कहा कि पाकिस्तान अपनी धरती से चल रहे आतंकवादी समूहों को खत्म करे.
पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाकर किये गए आत्मघाती हमले में अर्द्धसैनिक बल के 40 जवान शहीद हुए थे. यूरोप और विदेश मामलों के मंत्रालय के कार्यवाहक प्रवक्ता ने कहा, ‘फ्रांस पुलवामा में भारतीय सुरक्षा बलों पर 14 फरवरी को किये गए भयावह हमले की निंदा करता है।