भारतीय वायु सेना की एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। प्रधानमंत्री इमरान खान की अपने ही देश में थू-थू हो रही है। इस बीच, इमरान ने आनन-फानन में नेशनल कमांड अथोरिटी की बैठक बुलाई है। इस कमेटी में प्रधानमंत्री, विदेश मंत्री और गृह मंत्री समेत सेना के अधिकारी होते हैं। पाकिस्तान में परमाणु हथियारों की देखरेख और परमाणु हमले से जुड़े फैसले लेने का अधिकार एनसीए के पास है। परवेज मुशर्रफ के कार्यकाल में इसका गठन हुआ था।
मालूम हो, पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए भारतीय वायुसेना ने सर्जिकल स्ट्राइक की है।भारत की इस एयर स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान की संसद में हंगामा के बीच इमरान खान मुर्दाबाद के नारे लगे। पाकिस्तान सेना के मेजर जनरल आसिफ गफूर ने भारत की कार्रवाई के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, हम चौंकाने वाली कार्रवाई करेंगे। हमारा जवाब बिल्कुल अलग होगा।