भारत पाकिस्तान के बीच बुधवार को हुए घटनाक्रम के बाद तनाव बरकरार है। फिलहाल भारत के लिए सबसे बड़ी चिंता यह है कि, एयरफोर्स के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तानी सेना के कब्जें में हैं। भारत मिग के पायलट अभिनंदन की रिहाई की कोशिशें कर रहा है।
इसी बीच पाकिस्तान ने अभिनंदन के रिहाई को लेकर भारत सरकार के सामने एक बड़ी शर्त रखी है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी का कहना है कि वे अभिनंदन को रिहा करने पर विचार कर सकते हैं, लेकिन इससे पहले दोनों देशों के बीच हालात सामान्य होने चाहिए।