भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी अड्डों पर की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बौखला गया है। कल पाकिस्तानी वायुसेना के विमान भारतीय सीमा में घुसे, इनमें से एक विमान को एयरफोर्स ने मार गिराया है। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।
इस तनाव के बीच मोदी ने दिया संदसेश की भारत एक बनकर रहेगा, भारत एक बनकर जिएगा, भारत एक बनकर काम करेगा, भारत एक बनकर आगे बढ़ेगा, भारत एक बनकर लड़ेगा और भारत एक बनकर जीतेगा। हमारा देश नई नीति और नई रीति के साथ क्षमताओं के विस्तार करने में जुटा है। आज भारत आत्मविश्वास से भरा हुआ है। भारत का युवा उत्साह और ऊर्जा से भरा है। किसान से जवान तक हर किसी को विश्वास मिला है कि नामुमकिन अब मुमकिन है।