भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के जवाब में एफ-16 से कार्रवाई करने पर पाकिस्तान बुरी तरह फंसता नजर आ रहा है। अमेरिका ने भारत के खिलाफ एफ-16 विमानों के दुरुपयोग को लेकर पाकिस्तान से जवाब मांगा है। दरअसल, पाक को विमान इसी शर्त पर दिए गए थे कि इसका इस्तेमाल आतंकवाद के खात्मे के लिए ही होगा। अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कोन फॉकनर ने कहा, हमारे पास इस बारे कुछ रिपोर्ट हैं और इसे लेकर कुछ और तथ्य जुटाए जा रहे हैं। इसके बाद ही कोई कार्रवाई होगी।