होली के त्योहार के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने कुछ होली स्पेशल ट्रेनें शुरू करने का फैसला किया है. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, इन ट्रेनों का शेड्यूल इस प्रकार है.
आनंद विहार से लखनऊ
ट्रेन नंबर 04414 - 12 मार्च 2019 से 21 मार्च 2019 तक हर मंगलवार और गुरुवार आनंद विहार से लखनऊ जाएगी और 13 मार्च से 22 मार्च तक हर बुधवार और शुक्रवार ट्रेन नंबर 04413 लखनऊ से आनंद विहार आएगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज गाजियाबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशन होगा.
आनंद विहार से वैष्णो देवी
ट्रेन नंबर 04401- ये ट्रेन 11 मार्च 2019 से 21 मार्च 2019 तक हर सोमवार और गुरुवार को आनंद विहार से माता वैष्णो देवी कटरा के लिए रवाना होगी, जबकि ट्रेन नंबर 04402, 13 मार्च 2019 से 22 मार्च 2019 तक हर मंगलवार और शुक्रवार कटरा से आनंद विहार के लिए रवाना होगी. इस ट्रेन का स्टॉपेज गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, लुधियाना, जालंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी और उधमपुर स्टेशन पर होगा.
नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल
ट्रेन नंबर 09005 - 1 मार्च से 22 मार्च 2019 तक हर शुक्रवार को मुंबई सेंट्रल से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी, जबकि ट्रेन नंबर 09006, 2 मार्च से 23 मार्च तक हर शनिवार को नई दिल्ली से मुंबई सेंट्रल के लिए रवाना होगी.
अन्य जानकारी आपको उत्तर प्रदेश रेलवेज पर मिल सकती है.