प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने नोएडा दौरे पर रहेंगे, जहां वह पंडित दीन दयाल शोध संस्थान और राष्ट्रीय संग्रहालय का लोकार्पण करेंगे. इसके साथ ही वह नोएडा और ग्रेटर नोएडा मेट्रो विस्तार का उद्घाटन करेंगे, साथ ही ग्रेटर नोएडा को पुरातत्व संस्थान का भी तोहफा देंगे.वहीं पीएम खुर्जा में 12 हजार करोड़ की लागत से बनकर तैयार हो रहे पावर स्टेशन का भी शिलान्यास करेंगे. उनका नोएडा का कार्यक्रम लगभग 3 घंटे का रहेगा, जहां वह बिहार के बक्सर में स्थापित होने वाले 1320 मेगावॉट की क्षमता वाले थर्मल पावर प्लांट का वीडियो लिंक के जरिए शिलान्यास करेंगे.