आम आदमी पार्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही। आयकर विभाग ने पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान के पास से दो करोड़ रुपये नकद बरामद किए। पूछताछ के बाद बाल्यान को हिरासत में ले लिया गया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को इनकम टैक्स की टीम ने राजधानी दिल्ली के द्वारका में कुछ लोगों के पास काफी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। जब इनकमटैक्स विभाग ने इस बाबत पूछताछ की, तो पता चला कि यह पैसा नेता नरेश बालियान का है। विभाग अब इन पैसे के स्त्रोत का पता लगाने की कोशिश कर रही है। इस सूत्रों के मुताबिक नरेश बालियान के द्वारका स्थित ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। वहीं, अभी तक आम आदमी पार्टी और नरेश बालियान की ओर से कोई सफाई नहीं आई है। इनकम टैक्स विभाग की यह कार्रवाई लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से ठीक पहले सामने आई है।