भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारत ने ब्रिटेन से नीरव मोदी के प्रत्यर्पण को लेकर बात की है, लेकिन अब-तक कोई जवाब नहीं मिली है.
पीएनबी घोटाला मामले में आरोपी भगोड़ा हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन में देखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने भी इस बात की पुष्टि कर दी है. शनिवार (09 मार्च) को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि हां... हमें पता है नीरव मोदी लंदन में है, इसलिए हमने ब्रिटेन से नीरव मोदी का प्रत्यर्पण की मांग की है. उन्होंने कहा कि भारत को अब तक प्रत्यर्पण को लेकर ब्रिटेन से कोई जवाब नहीं मिला है.