मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रविवार को विज्ञानधाम झाझरा में देश की पांचवीं साइंस सिटी का शिलान्यास किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि साइंस सिटी के लिए केंद्र सरकार ने 134 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत कर दिया है।
इसके अलावा मसूरी पेयजल योजना के लिए भी 124 करोड़ रुपये केंद्र ने मंजूर कर दिए हैं। इससे मसूरी क्षेत्र की पानी की समस्या समाप्त हो जाएगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर डॉॅ. बृजमोहन शर्मा को दो लाख रुपये और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।