अमिताभ बच्चन और तापसी पन्नू की फिल्म बदला ने अपनी रफ्तार रुकने नहीं दे रही है। रोमांच और थ्रिलर से भरपूर ये फिल्म लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही। फिल्म की कहानी की तारीफ हो ही रही है साथ ही अमिताभ और तापसी की जोड़ी को एक बार फिर से सराहा जा रहा है। फिल्म को देखकर ये कयास लगाए जा रहे थे कि भले ही शुरुआत धीमी हो लेकिन माउथ पब्लिसिटी का फायदा मिल सकता है।
8 मार्च को रिलीज हुई बदला के लिए अच्छी बात ये है कि आने वाले शुक्रवार को कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होगी।