लोकसभा चुनाव 2019 को देखते हुए बीजेपी ने शनिवार को दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी ने मांग की है कि मस्जिदों के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाए. साथ ही मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भी विशेष रूप से पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जाए. बीजेपी का मानना है कि इन स्थानों से राजनीतिक और धार्मिक नेता चुनावों को प्रभावित करने के लिए लोगों के बीच नफरत फैला सकते हैं. इसके लिए बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के अध्यक्ष अरविंद केजरीवाल और उनके अन्य नेताओं पर सीधा आरोप लगाया है.