भारतीय जनता पार्टी लंबे इंतजार और मैराथन मंथन के बाद लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर सकती है. होली के जश्न के बीच दोपहर 12 बजे के टिकटों की घोषणा संभव मानी जा रही है. बताया जा रहा है कि आज बीजेपी 250 से ज्यादा उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. इसमें यूपी के करीब 35 उम्मीदवारों के नामों की घोषण हो सकती है.
इससे पहले बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत दोनों डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और केशव मौर्य व प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहे. इस मंथन के बाद यह बात सामने आ रही है कि रामपुर लोकसभा सीट से बीजेपी जया प्रदा को उतार सकती है.
साथ ही बिहार की सभी 17 सीटों के लिए भी बीजेपी उम्मीदवारों की घोषणा आज (21 मार्च) कर सकती है. जबकि महाराष्ट्र की 21 सीटों पर भी फैसला हो सकता है.