गोरखपुर के घंटाघर से शुरू होने वाली भगवान नृसिंह की शोभायात्रा में हिस्सा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। आरएसएस की तरफ से आयोजित शोभायात्रा शहर के अलग-अलग हिस्सों में जाती है। रंगभरी शोभायात्रा में मुख्यमंत्री भी खूब होली खेलते हैं।
मुख्यमंत्री 22 मार्च को गोरखपुर से लखनऊ रवाना होंगे। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को गोरखपुर पहुंचे थे। बुधवार को होलिका दहन उत्सव समिति और आरएसएस के पांडेयहाता स्थित शोभायात्रा में हिस्सा लिया।