इराक में मोसुल शहर के करीब टिगरिस नदी में एक नाव डूबने से 94 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा गुरुवार को हुआ,. मृतकों में ज्यादातर महिलाएं एवं बच्चे शामिल हैं. बताया जा रहा है कि नौका में क्षमता से अधिक लोग सवार थे और वे कुर्द नववर्ष मना रहे थे. यह जानकारी इराक के अधिकारियों ने दी है.
इराक के प्रधानमंत्री अदेल अब्देल महदी ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया और इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों का पता लगाने के लिए तुरंत जांच के आदेश दिए.