पाकिस्तान के सिंध प्रांत में अल्पसंख्यक समुदाय की दो नाबालिग हिंदू बहनों का अपहरण करके उनसे जबरन इस्लाम कबूल कराया गया और फिर उनका बलपूर्वक निकाह कराया गया है। ये लड़किया घोटकी जिले की रहने वाली है| इनमे एक का नाम रवीना जो की १३ साल की है और दूसरी का नाम रीना है जो १५ साल की है| इन दोनों हिंदू लड़कियों का अपहरण करने वाले लोग इलाके के दबंग माने जाते हैं। इस घटना के बाद पीड़ित लड़कियों के भाई ने एफआइआर दर्ज कराई है|
इस घटना के बाद पाकिस्तान में हिंदू समुदाय के लोगों ने बड़े पैमाने पर विरोध-प्रदर्शन किए। साथ ही उन्होंने अपराध करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान को देश में अल्पसंख्यकों से किए वायदों को पूरा करने को भी कहा है।