यूक्रेन में राष्ट्रपति का चुनाव हो रहा है. रविवार को देश की जनता अपने नए राष्ट्रपति को चुनने के लिए मतदान कर रही है. 2014 में बड़े सत्ता परिवर्तन और फिर रूस द्वारा क्रीमिया पर कब्जा करने के बाद यूक्रेन में ये पहला चुनाव हैं.
प्रमुख चुनावी मुद्दों में भ्रष्टाचार, विकास की धीमी गति, सबसे ज्यादा सुर्खियों में है. फिलहाल यूक्रेन के राष्ट्रपति चुनाव में 38 उम्मीदवारों में से तीन उम्मीदवार प्रमुख हैं. मतगणना सोमवार को होगी. अगर किसी भी उम्मीदवार को 50% से ज्यादा वोट न मिले तो दो शीर्ष उम्मीदवारों के बीच मुकाबला आगामी 21 अप्रैल का होगा.