गांधीनगर से इस बार पार्टी का टिकट नहीं मिलने के बाद बीजेपी के दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी पहली सार्वजनिक टिप्पणी में पार्टी की नीतियों और सिद्धांतों को लेकर कई अहम बातें कही। उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा कि हमने कभी भी राजनीतिक विरोधियों को दुश्मन या देशविरोधी नहीं माना। उनकी जिंदगी का पथ प्रदर्शक सिद्धांत रहा है- देश सबसे पहले, उसके बाद पार्टी और आखिर में खुद। उन्होंने लिखा कि हर परिस्थिति में उन्होंने इस सिद्धांत पर अटल रहने की कोशिश की, जो आगे भी जारी रहेगी। खास बात यह है कि गांधीनगर से बीजेपी का टिकट नहीं मिलने के बाद आडवाणी की यह पहली सार्वजनिक प्रतिक्रिया है। जाहिर है, उनके इस ब्लॉग के सियासी गलियारों में अलग-अलग मायने निकाले जाएंगे।