भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से इस महत्वपूर्ण समय में आराम किये बिना अथक परिश्रम करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नये भारत के निर्माण को साकार बनाने की अपील की. वहीं बीजेपी के 39वें स्थापना दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि कार्यकर्ताओं के प्रयासों से बीजेपी देश की पसंदीदा पार्टी बन गई है
बीजेपी के 39वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देते हुए शाह ने अपने ट्वीट में कहा, 'भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर मैं संगठन के उन सभी महापुरुषों को नमन करता हूं, जिन्होंने पार्टी के लिए अपना सर्वस्व अर्पण कर आज हमें इस वैभव तक पहुँचाया है.'