भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र यानी इलेक्शन मेनिफेस्टो आज यानी सोमवार 11 बजे जारी होगा. पार्टी इसके साथ पिछले पांच सालों में किए कामों की प्रगति रिपोर्ट भी पेश कर सकती है. समझा जा रहा है कि इसमें किसानों के मुद्दों पर जोर रहेगा. नेशनल सिक्योरिटी का विषय भी अहम होगा. बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए अपने संकल्प पत्र में राष्ट्रीय सुरक्षा, किसान कल्याण, युवा और महिला सशक्तिकरण पर खास जोर देगी. किसानों के हित के बारे में बीजेपी को लोगों से बड़ी तादाद में सुझाव मिले हैं, जिनमें किसानों के लिए मासिक पेंशन योजना शुरू करने का सुझाव भी शामिल है.