उत्तर प्रदेश के अमेठी के अलावे केरल के वायनाड से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के लिए उनकी बहन और पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी शनिवार को प्रचार करने पहुंचीं। यहां रोड शो के अलावे उन्होंने रैली भी की और कहा, पांच साल पहले, एक पूर्ण बहुमत वाली सरकार सत्ता में आई। हमारे देश के लोगों ने भाजपा सरकार में अपना विश्वास और आशाएं रखीं। उस सरकार ने सत्ता में आने के बाद से जनता को विश्वास को धोखा देना शुरू कर दिया।
उन्होंने आगे कहा, भाजपा भी मानने लगी कि सत्ता उन्हीं की है , लोगों की नहीं। इस का पहला संकेत तब मिला जब भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने चुनाव के बाद हर खाते में 15 लाख रुपये देने की घोषणा को जुमला कह डाला। उन्होंने मंच से लोगों को आश्वस्त किया कि राहुल गांधी वायनाड में होंगे और यहां के लिए काम करेंगे।