लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण में 51 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है. चुनाव 11 अप्रैल से शुरू हुए थे और अब तक इसके 4 चरण निपट चुके हैं. इनमें पहले चरण में 69.43%, दूसरे चरण में 67%, तीसरे में 66% और चौथे में 64% मतदान हुआ. लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के तहत यूपी में 52.97%, बिहार में 52.86%, झारखंड में 63%, पश्चिम बंगाल में 74.06%, जम्मू-कश्मीर में 17.07%, मध्य प्रदेश में 62.45% और राजस्थान में 59.14% वोटिंग दर्ज की गई.