प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को भ्रष्टाचारी नंबर 1 कहने के जवाब में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को राफेल लड़ाकू विमान सौदे में कथित भ्रष्टाचार को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर फिर से हमला बोला।
राहुल गांधी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर भी प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और मोदी पर उनके उस बयान के लिये तंज कसा जिसमें उन्होंने कहा था कि पकौड़ा बेचना भी एक तरह का काम है। सिरसा में एक चुनावी सभा में राहुल गांधी ने कहा कि अगर आपको राजीव गांधी और मेरे बारे में बात करना है तो ऐसा जरूर कीजिए।
उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन सबसे पहले यह तो बताइये कि राफेल मुद्दे पर आपने क्या किया। आपको दो करोड़ युवाओं को रोजगार देने के अपने वादे को पूरा नहीं करने पर भी लोगों को जवाब देना चाहिए।’’