राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की गोली मार कर हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को लेकर बायानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. कमल हासन के बाद अब भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने नाथूराम गोडसे को देशभक्त बताया है. साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि नाथूराम गोडसे देशभक्त थे, देशभक्त हैं और देशभक्त रहेंगे.
साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि नाथूराम गोडसे को आतंकवादी कहने वाले लोग अपने गिरेबां में झांक कर देखें. ऐसे लोगों को इस चुनाव में जवाब दे दिया जाएगा. बता दें कि उनसे कमल हासन के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गई थी. दरअसल, कमल हासन ने नाथूराम गोडसे को आजाद भारत का पहला हिन्दू आतंकवादी करार दिया था.