प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ 57 मंत्रियों ने गुरुवार को पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। अब सबकी निगाहें मंत्रियों के पोर्टफोलियो पर टिकी है। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पहली बार मोदी सरकार का हिस्सा बने हैं, ऐसे में हर किसी की नजर है कि उन्हें क्या जिम्मेदारी मिलती है। वहीं आज शाम मोदी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक भी होगी।
हालांकि इस नई कैबिनेट में पिछली सरकार के 40 फीसदी मंत्रियों को जगह नहीं मिली है। इस बार शपथ समारोह में 24 ने कैबिनेट मंत्री, 9 ने स्वतंत्र प्रभार और 24 ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली। हालांकि किस मंत्री को कौन सा मंत्रालय मिलेगा इस बारे में अभी कुछ साफ नहीं है। इसकी तस्वीर आज साफ हो जाएगी।
सूत्रों का कहना है कि अमित शाह को गृह मंत्रालय या वित्त मंत्रालय दिया जा सकता है। अगर शाह को गृह मंत्रालय मिला तो राजनाथ सिंह को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। साथ ही निर्मला सीतारमण को वित्त मंत्रालय मिल सकता है।