अमेरिका के वर्जीनिया में गोलीबारी हुई है। जानकारी के मुताबिक घटना में 12 लोगों की मौत हो गई , जबकि 6 लोग घायल हो गए। पुलिस का कहना है कि गोलीबारी की यह घटना वर्जीनिया बीच की एक सरकारी इमारत में हुई है। इस वारदात को अंजाम देने वाला संदिग्ध वर्जीनिया बीच म्यूनिसिपल सेंटर का कर्मचारी है और उसने अपने कार्यस्थल में ही अंधाधुंध फायरिंग की। हालांकि अभी तक हमलावर की पहचान सार्वजनिक नहीं की गई है। इस घटना में उसकी मौत हो चुकी है। वहीं एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है। राज्य के गवर्नर राल्फ नॉर्थम ने कहा कि उनकी टीम हालात पर नजर बनाई हुई है. बता दें कि अमेरिका में फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. अभी हाल ही में डेंवर के एक स्कूल में फायरिंग में 1 बच्ची की मौत और 7 घायल हो गए थे.