ब्रिटिश एयरवेज ने रविवार को पाकिस्तान के लिए अपने विमानों की सेवा एक बार फिर शुरू कर दी है। राजधानी इस्लामाबाद के एक होटल में हुए बम धमाके बाद ब्रिटिश एयरवेज ने सैलून पहले पाकिस्तान में अपनी उड़ानें रोक दी थी।
इस्लामाबाद के मैरियट होटल में सितंबर, 2008 में हुए बम विस्फोट में 54 लोगों की मौत हो गई थी। इस आतंकी हमले के फौरन बाद ब्रिटिश विमान कंपनी ने पाकिस्तान में अपनी सेवाएं बंद कर दी थी। अब उन्होंने ये सेवाएं वापस शुरू करने की घोषणा की है.
लेकिन, लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट से इस्लामाबाद के बीच सप्ताह में तीन बार ही लोग ब्रिटिश एयरवेज के विमान में सफर कर सकेंगे।