डेविड वॉर्नर और आरोन फिंच की शानदार पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को वर्ल्ड कप के 17वें मुकाबले में पाकिस्तान को 41 रन से हरा दिया। टॉन्टन में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 307 रन बनाकर आलआउट हो गई थी। जवाब में पाकिस्तान की टीम 266 रन पर ही सिमट गई और मैच हार गई।
मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करने के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को मैन ऑफ द मैच चुना गया। वहीं, पाकिस्तान की तरफ से मोहम्मद आमिर ने बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 30 रन देकर पांच विकेट झटके।