मुंबई में शुक्रवार तड़के एक बहुमंजिला इमारत में आग लगने से वहां रहने वाले 15 लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उपनगरीय वडाला (पूर्व) के राम नगर में 21 मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर आग लग गई थी।
केईएम अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्रीकांत ने बताया कि सभी की हालत स्थिर है। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।