कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच कांग्रेस जेडीएस के बागी विधायक शनिवार को मुंबई से साई बाबा के दर्शन के लिए शिरडी पहुंचे. ये विधायक मुंबई से चार्टर्ड प्लेन से शिर्डी पहुंचे. शिर्डी की मुंबई से दूरी करीब 200 किमी है. शुक्रवार को इन विधायकों ने मुंबई सिद्धिविनायक मंदिर में दर्शन किए थे.
बता दें कि कांग्रेस और जेडीएस के एक दर्जन से ज्यादा विधायक अपना इस्तीफा देने पर अड़े हैं, लेकिन स्पीकर ने उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है. मामला सुप्रीम कोर्ट में पहुंच चुका है. सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार तक यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.