भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के मुख्य कोच और सहयोगी स्टाफपद के लिए आवेदन मांगे हैं। मौजूदा कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो चुका है, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे को देखते हुए इसे 45 दिन के लिए बढ़ाया गया था। मुख्य कोच के अलावा बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग कोच के लिए भी एप्लीकेशन मंगवाई गई हैं। आवेदकों को 30 जुलाई तक आवेदन देना होगा और मौजूदा कोचिंग स्टाफ को ऑटोमैटिक एंट्री मिल जाएगी।