गुजरात के जामनगर में सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पॉक्सो कोर्ट ने एक बिजनेसमैन सहित छह अभियुक्तों को आजीवन कारावास तथा पीड़ित किशोरी की माता और बहन को भी अपराधी करार देते हुए सात-सात वर्ष के कारावास की सजा का फैसला दिया है।
आयकर विभाग ने गुजरात के 70 विधायकों को नोटिस भेजकर उनके आयकर रिटर्न व 2017 के विधानसभा चुनाव में दिए गए संपत्ति विवरण के शपथ पत्र में भिन्नता पर स्पष्टीकरण मांगा है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इसकी पुष्टि करते हुए विधायकों को सभी प्रक्रियाओं को पूरा करने की नसीहत दी गई है।
गुजरात के अरवल्ली जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने बुधवार को ड्रग्स की हेराफेरी करने के बड़े रैकेट पर्दाफाश किया है। पुलिस ने शामलाजी क्षेत्र से 24.190 किलोग्राम ड्रग्स के साथ दो शख्सों को गिरफ्तार किया है। बाजार में ड्रग्स की कीमत 1.20 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
बनासकांठा के जलोल गांव में हुई पंचायत में एकमत से फैसला लिया गया कि गांव की अविवाहित लड़कियों को मोबाइल इस्तेमाल नहीं करना है. अगर कोई लड़की इस आदेश की अवहेलना करती है तो उसके पिता से जुर्माना वसूला जाएगा. जुर्माने की ये रकम 1.50 लाख रुपये होगी.