सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल होने पर तीन तलाक की याचिकाकर्ता इशरत जहां को घर खाली करने का निर्देश के साथ जान से मारने की धमकी भी मिल रही है। जानकारी हो कि मंगलवार को हावड़ा में डबसन रोड स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में इशरत जहां शामिल हुई थीं, जिसके बाद इशरत जहां को घर छोड़ने की धमकियां मिल रही हैं। जानकारी अनुसार इशरत जहां को घर खाली करने का फरमान जारी किया गया है।
बाढ के कारण पश्चिम बंगाल अधिकतर जगह नदियाेें का पानी बढा हुआ है। गंगा नदी अभी उफान पर है, इसका फायदा मवेशी तस्कर उठाने में जुटे हैं। मालदा, मुर्शिदाबाद और उत्तर 24 परगना से मवेशियों को केले के थम के साथ बांधकर गंगा के जरिये सीमा पार बांग्लादेश पहुंचाया जा रहा है। इसके खिलाफ अभियान चलाते हुए बीएसएफ ने मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक गंगा से 261 मवेशियों को बरामद किया
प्रशांत किशोर की रणनीति के साथ 2021 के लिए बिगुल फूंकेंगी ममता बनर्जी, 21 जुलाई को होगी TMC की मेगा रैली