आज से 50 साल पहले नासा ने Apollo 11 मिशन को पूरा किया. नासा के इस मिशन में पहली बार चंद्रमा पर इंसान को उतरा गया था. ये पुरी दुनिया के लिए गर्व का दिन था. इसी मौके पर गूगल ने एक खास डूडल बनाया है. इस डूडल में Google ने एक एस्ट्रोनॉट को चांद पर उतरता हुआ दिखाया गया है.
आपको बता दें, नासा के Apollo 11 मिशन में 400,000 लोगों की एक विशाल टीम थी. जो इस मिशन के लिए दिन रात काम कर रही थी. टीम मे नील आर्मस्ट्रांग, एडविन बज एल्ड्रिन और माइकल कोलिन्स को इस मिशन के लिए चुना गया था.
16 जुलाई, 1969 को कैनेडी स्पेस सेंटर लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39 ए में सुबह 08:32 बजे Saturn V rocket को लॉन्च किया गया. नासा के इस मिशन के लिए माइकल कोलिन्स अहम भूमिका निभा रहे थे जो कमांड मॉड्यूल को चांद तक लेकर गए थे. वहीं नील आर्मस्ट्रांग और एडविन बज एल्ड्रिन चांद की सतह पर कदम रखा. दुनिया कई हजारों वैज्ञानिकों के लिए ये एक उपलब्धि थी.
आपको बता दें, गूगल डूडल के वीडियो में रॉकेट लिफ्ट ऑफ के बाद माइक कोलिन्स की आवाज आनी शुरू हो जाती है. गूगल डूडल पर शेयर किया गया यह वीडियो 4 मिनट 37 सेकेंड का है.