कर्नाटक में सत्ता की लड़ाई का अंत दूसरे दिन भी होते हुए नहीं दिख रहा है. सरकार के कहने पर विधानसभा स्पीकर ने फ्लोर टेस्ट के लिए गुरुवार का दिन तय किया, लेकिन पहले दिन फ्लोर टेस्ट नहीं हो सका. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री कुमारस्वामी से शुक्रवार को दोपहर 1.30 बजे बहुमत साबित करने के लिए कहा. लेकिन दूसरे दिन भी सरकार ने डेढ़ बजे बहुमत साबित नहीं किया. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री को शुक्रवार शाम 6 बजे बहुमत साबित करने के लिए कहा. इस पर मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने इसकी जिम्मेदारी स्पीकर पर डाल दी.
इस बीच राज्यपाल के द्वारा शाम 6 बजे की मोहलत भी खत्म हो गई. कांग्रेस ने कहा है कि फ्लोर टेस्ट सोमवार को किया जाए. वहीं बीजेपी आज ही फ्लोर टेस्ट की मांग पर अड़ी हुई है.