भारतीय चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज दौरे (India vs West Indies) के लिए ऋषभ पंत को तीनों प्रारूपों के लिए भारतीय टीम (Team India) में शामिल किया है. इसकी एक वजह अनुभवी विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी भी हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अगले दो महीने तक क्रिकेट से ब्रेक लेने का फैसला किया है. इसके बाद लोगों ने उनके संन्यास के कयास लगाने शुरू कर दिए थे. लेकिन सूत्रों का कहना है कि पंत को टी20 विश्व कप को ध्यान में रखकर टीम में चुना गया है.
हालांकि टीम प्रबंधन यह भी नहीं चाहता है कि एमएस धोनी इस दौरान संन्यास ले लें. टीम प्रबंधन का मानना है कि धोनी अगर संन्यास ले लेते हैं और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) चोटिल हो जाते हैं तो फिर टी20 विश्व कप के लिहाज से एक खालीपन आ जाएगा, जिसे भर पाना मुश्किल हो जाएगा. सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, ‘धोनी अपनी भूमिका और स्थिति को जानते हैं. सभी उनके संन्यास के बारे में बात करते हैं और जब वे इसे छोड़ने का फैसला करेंगे तो यह समझ में नहीं आएगा कि वे टीम के खिलाड़ी हैं. वे कभी भी किसी विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया नहीं देंगे. मुझे यकीन है कि आप सभी उनकी नैतिकता के बारे में बहुत कुछ जानते हैं.’