ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद औरसत्तारूढ़ कंजरवेटिव पार्टी के नेता पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया साेमवार काे पूरी हाे गई। इसमें पार्टी के 1.60 लाख कार्यकर्ताओंसेबैलेट वाेटिंग कराई गई। अब मंगलवार काे वाेटाें की गिनती के बाद विजेता की घाेषणा कर दी जाएगी। कार्यवाहक प्रधानमंत्री थेरेसा मे के स्थान पर पार्टी नेता के चुनाव में बाेरिस जाॅनसन औरजेरेमी हंट के बीच मुकाबला है। हालांकि, जाॅनसन की जीत तय मानी जा रही है।