मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार की कैबिनेट ने सरकारी कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सोमवार शाम को हुई कैबिनेट बैठक में ओबीसी के लिए 27% आरक्षण के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई.
फिलहाल ओबीसी को मध्यप्रदेश में 14% आरक्षण मिल रहा है. कैबिनेट से प्रस्ताव पारित होने के बाद अब इसे विधानसभा के मॉनसून सत्र में लाने का रास्ता खुल गया है जिसके बाद ये बिल बनने के साथ ही लागू हो जाएगा.
इसके अलावा मध्यप्रदेश में एससी-एसटी को फिलहाल 36 फीसदी आरक्षण मिल रहा है.