आरएसपी के सांसद एनके प्रेमचंद्रन ने लोकसभा में तीन तलाक बिल का कड़ा विरोध किया। उन्होंने कहा मोदी सरकार कह रही है कि ट्रिपल तलाक बिल बेहद जरूरी है, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सरकार इस पर कानून लेकर आए। प्रेमचंद्रन ने कहा कि सप्रीम कोर्ट ने मॉब लिंचिंग के मामले में भी मोदी सरकार से कानून बनाने के लिए कहा है।
unhone kaha ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि यह बिल भेदभाव को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि यह कानून सिर्फ मुस्लिमों लिए क्यों लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दूसरे धर्मों के लिए इस तरह का कानून क्यों नहीं लाया जा रहा है। प्रेमचंद्रन ने कहा ट्रिपल तलाक बिल में सजा का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि अगर पति को जेल भेज दिया जाएगा तो आखिर पीड़ित को वह हर्जाना कैसे भरेगा।