ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री के रूप में बोरिस जॉनसन ने कार्यभार संभाल लिया है. उनकी इस जीत पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें ट्वीट कर बधाई दी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा 'मैं आपकी सफलता की कामना करता हूं. भारत-यूके की साझेदारी को और मजबूत करने के लिए आपके साथ काम करने की आशा करता हूं.'
बता दें कि 55 साल के बोरिस जॉनसन ब्रेग्जिट के प्रबल समर्थक हैं. उन्होंने इसके पक्ष में जमकर अभियान चलाया था. ब्रिटेन में सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी के नेता बोरिस जॉनसन मंगलवार को प्रधानमंत्री चुने गए.